चारधाम यात्रा मार्गों पर रात दस बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके लिए पुलिस ने परामर्श जारी कर दिया है। इस बीच पुलिस ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धाम में अत्यधिक भीड़ होने के चलते अपनी सुविधानुसार स्थानों पर विश्राम करें। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी गई है।
उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने सभी श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा के लिए अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाने और निर्धारित तिथि पर ही धाम यात्रा करने का आह्वान किया है।