उत्तराखंड में बिना पंजीकरण के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए बैरियरों और अन्य स्थानों पर सख्ती से चेकिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बिना पंजीकरण के चारधाम पर आने वालों से सख्ती के साथ निपटने और चैकिंग बैरियर से उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यमुनोत्री धाम में बिना पंजीकरण के डंडी-कंडी और घोड़ा-खच्चरों के संचालन पर भी प्रभावी रोक लगाने को कहा है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पहुंचने से उत्पन्न स्थिति पर सचिव ने कहा कि बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से यात्रा मार्गों पर जाम और दबाव बढ़ रहा है। इसको कम करने के लिए यात्रा रूट पर सुरक्षित और अतिरिक्त पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संकरी सड़कों पर 42 सीटर और बड़ी बसों को आवश्यकता अनुसार रोका जाएगा, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो।
Site Admin | मई 16, 2024 3:33 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, श्रद्धालुओं को बिना पंजीकरण नहीं करने दिया जाएगा दर्शन
