उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि यात्रा के संबंध में दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
देहरादून में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने बिना पंजीकरण और ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों और गाड़ियों के यात्रामार्ग पर संचालन करने वालों को तत्काल रोकने और वापस भेजने के निर्देश दिए। बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइन्टस पर चिन्हित कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी श्रद्धालु की शिकायत पर तेजी के साथ उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घण्टे खुले रखने और यात्रा से सम्बन्धित शिकायतों को अनिवार्य रुप से सुनने को भी कहा। चारधाम यात्रा पर आने वाले कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पंजीकरण के दौरान अपनी मेडिकल हिस्ट्री की गलत जानकारी देने के मामलों को भी मुख्य सचिव ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।