चारधाम यात्रा मार्ग पर सौ स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की जाएगी। इसके निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारियों को दे दिए गए हैं। ये सभी स्वास्थ्य मित्र, तीर्थयात्रियों की किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिये तुरंत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य इकाइयों में पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध कराने के लिए सात जून को श्रीनगर गढ़वाल मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित कैथ लैब का उद्घाटन किया जायेगा। इस लैब के शुरू होने से हृदय संबंधी रोगों की जानकारी का पता लगाया जा सकेगा, जिसका लाभ चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। कैथ लैब के संचालन के लिये दो कार्डियोलॉजिस्ट और तीन टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है।
Site Admin | मई 14, 2024 4:07 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग पर 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की जाएगी
