उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पच्चीस लाख के पार पहुंच गई है। केदारनाथ के लिए लगभग आठ लाख साठ हजार, जबकि बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए सात लाख पैंसठ हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण किया है। साथ ही यमुनोत्री धाम के लिए करीब चार लाख और गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए साढे चार लाख से अधिक लोगों ने अब तक अपना पंजीकरण कराया है।
इधर, ऋषिकेश स्थित पंजीकरण कार्यालय एवं ट्रांजिट कैम्प में तीर्थयात्रियों के लिए एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां ऑफलाइन पंजीकरण व टोकन सुविधा, स्वास्थ्य जांच और अस्पताल सुविधा सहित निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वातानुकूलित हॉल, कूलर-पंखों की सुविधा, मनोरंजन के लिए टीवी, यात्रियों के आराम करने के लिए डोरमेट्री, स्नान घर व शौचालयों की सुविधा के साथ ही कैंटीन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।