मई 5, 2024 6:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चारधाम और पर्यटन सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। इसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में यात्रियों और श्रद्धालुओं का रेल परिवहन के माध्यम से आवागमन होता है। इस अवधि में रेलगाडियों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रेनों में यात्रियों के सामान, मोबाइल चोरी, जहरखुरानी, मानव तस्करी जैसी घटनाओं को रोकने और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ट्रैकों पर पेट्रोलिंग व स्टेशन परिसर में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड लगातार चेकिंग करेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। 

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला