उत्तराखंड सरकार ने चारधाम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, विश फाउण्डेशन और हंस फाउण्डेशन ने ‘‘ई-स्वास्थ्यधाम ऐप’’ की शुरूआत की है। इस ऐप पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य विवरण अपलोड करना है। यह जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। यात्रा मार्ग स्थापित स्क्रीनिंग पॉइन्ट्स पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ ही हंस और विश फाउण्डेशन के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसको लेकर देहरादून में स्वास्थ्य व पर्यटन विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी पंजीकरण के दौरान देने के लिए जागरूक किया जाए।
Site Admin | मई 21, 2024 7:17 अपराह्न
उत्तराखंड में चरधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी