मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 8:16 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा गांव के पास भीषण बर्फीले तूफान में फंसे 32 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया

उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा गांव के पास आज सुबह आए भीषण बर्फीले तूफान में फंसे 32 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सीमा सडक संगठन के कमांडर अंकुर महाजन ने जानकारी देते हुए आकाशवाणी को बताया कि भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस, सेना, सीमा सडक संगठन, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की टीमें शेष श्रमिकों की तलाश में जुटी हैं। हालांकि खराब मौसम के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घटना के बारे में बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने कहा कि हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता है। इस बीच मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष में बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं।