मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 3:19 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में घीए मक्खन में मिलावट रोकने के लिए चलेगा अभियान

खाद्य संरक्षा और औषधि नियंत्रक विभाग प्रदेश भर में घी और मक्खन में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाएगा। यह अभियान मण्डल के उपायुक्त और जिला अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव एवं खाद्य आयुक्त डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा है कि राज्य में मिलावटी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

खाद्य विभाग के अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने कहा कि प्रदेश में घी और मक्खन में मिलावट के प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जांच के लिए संग्रहित किये गये घी और मक्खन के कई नमूनों में मिलावट की शिकायतें मिली हैं।

 

इस बीचए बदरीनाथ.केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ में भोग.प्रसाद की समिति लगातार जांच करती है। उन्होंने कहा कि भोग.प्रसाद की खाद्य सामग्री की गुणवत्ताएँ रख.रखावए क्रय.विक्रय सहित भंडारण की विशेष व्यवस्था की गई है।