गुरु रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सचिवालय और कोषागार को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और संस्थान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज राज्यभर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। मूर्तियों और पार्कों को सजाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं समानता और एकता पर आधारित हैं, और समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविदास जयंती की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।
Site Admin | फ़रवरी 12, 2025 10:32 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
