मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 8:07 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए आंगनबाड़ियों में टीकाकरण की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाएगा

उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए आंगनबाड़ियों में टीकाकरण की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

 

श्रीमती रतूड़ी ने पर्वतीय क्षेत्रों में सुदूर और कठिन आवागमन वाले क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए वन स्टॉप केंद्रों को गर्भवती महिलाओं के लिए प्रतीक्षालय के रूप में उपयोग को कहा।

 

गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने उच्च मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर वाले जिलों में ग्राम और विकासखण्ड स्तर पर कैम्प लगा कर गर्भवती महिलाओं तक प्रसव पूर्व जांच की सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिए।