जनवरी 20, 2025 2:33 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में खेल अवस्थापनाओं के विकास और संरक्षण के लिए सरकार जल्द ही एक नीति तैयार करेगी

प्रदेश में खेल अवस्थापनाओं के विकास और उनके संरक्षण के लिए सरकार जल्द ही एक नीति तैयार करेगी। यह नीति लेगेसी प्रोग्राम के तहत बनाई जाएगी, जिसका उद्देश्य खेल सुविधाओं को संरक्षित कर उनका सदुपयोग करना है।

 

उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयार की गई सुविधाओं ने उत्तराखंड को खेल अवस्थापना के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया है।

 

श्रीमती आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेल के मद्देनज़र देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और रुद्रपुर समेत अन्य स्थानों में चल रहे सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य जल्द ही पूरे होंगे।