सितम्बर 25, 2024 5:51 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क

आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी की घटना के बाद प्रदेश में भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेशभर में अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से घी और मक्खन के नमूने लेकर जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। खाद्य विभाग के अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने कहा कि ये अभियान मण्डल के उपायुक्त और जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।