मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसूरी में कल से तीन दिवसीय नक्षत्र सभा का आयोजन किया जाएगा

उत्तराखंड में खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसूरी में कल से तीन दिवसीय नक्षत्र सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तारों को देखने, विशेष सौर अवलोकन, एस्ट्रो फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों को प्रस्तुत किया जाएगा। ‘नक्षत्र सभा’ भारत का पहला वार्षिक अभियान है, जिसे खगोल पर्यटन के साथ जोड़ा जा रहा है। एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी, स्टारस्केप्स के सहयोग से यह अभियान शुरू किया गया है। मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में 84 प्रतिभागी आयोजन स्थल पर स्थापित कैंपों में रात्रि प्रवास कर विशेष उपकरणों के माध्यम से ब्रह्मांड की सुदंरता को देखने का अनुभव प्राप्त करेंगे। साथ ही एक जून से आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए 100 से अधिक प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं। मसूरी में नक्षत्र सभा के आयोजन के बाद पूरे वर्ष हर्षिल, जादुंग, बेनीताल, ऋषिकेश, जागेश्वर, रामनगर आदि स्थलों पर भी एस्ट्रो टूरिज्म का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञों के साथ सेमिनार और वेबिनार के अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली जिलों में डार्क स्काई संभावित स्थलों को कवर किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों और यात्रियों को ब्रह्मांड की सुंदरता देखने के लिए एक साथ लाना है।