उत्तराखंड के कोचिंग सेंटरों की निगरानी को लेकर सरकार व्यापक अभियान चलाने जा रही है। सरकार ने यह निर्णय दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन युवाओं की मौत के बाद लिया है। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना उत्तराखंड में ना हो इसके लिए अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों की जनपदवार जाँच के लिए शासन की तरफ से जाँच समिति का गठन कर दिया गया है। समिति की अध्यक्षता, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष करेंगे। जबकि सदस्यों में नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी शामिल होंगे। यह जाँच समिति दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 6:21 अपराह्न
उत्तराखंड में कोचिंग सेंटरों की निगरानी के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा
