केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर आज राहत और बचाव अभियान का तीसरा दिन है। अभी तक लगभग सात हजार श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। बचाव अभियान को तेजी के साथ पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर के प्रयोग के साथ ही एन॰डी॰आर॰एफ, एस॰डी॰आर॰एफ, डी॰डी॰आर॰एफ और पुलिस विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। अभी भी करीब एक हजार श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वर्चुअली बात कर आपदा संबंधित राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
मुनकटिया से सोनप्रयाग के बीच पहाड़ी मार्ग से एस॰डी॰आर॰एफ टीम द्वारा अभी तक 300 लोगों को रास्ता पार कराया जा चुका है। चीड़वासा में हेली की सहायता से यात्रियों को निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार की रात केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है।
इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 4:41 अपराह्न
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर राहत और बचाव अभियान जारी
