उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। कपाट खुलने से पहले लोक निर्माण विभाग गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से छानी कैंप के बीच हिमखंडों को काटकर रास्ता तैयार कर रहा है। विभाग के 70 श्रमिक पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर उसे सुचारू करने का कार्य कर रहे हैं। 16 किलोमीटर पैदल मार्ग जंगलचट्टी से केदारनाथ तक 12 किलोमीटर में बर्फ जमा है। बीते कुछ दिनों से मौसम में सुधार के चलते जंगलचट्टी से भीमबली के बीच कुछ बर्फ पिघली है, लेकिन भीमबली से रामबाड़ा होते हुए छानी कैंप तक चार से पांच फीट बर्फ जमा है। पिछले 25 दिनों से लोक निर्माण विभाग रामबाड़ा से छोटी लिनचोली के बीच 40 फीट लंबे व 30 फीट से अधिक ऊंचे हिमखंड को काटने में जुटे हैं। यहां बर्फ को काटकर छह फीट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है।
Site Admin | मार्च 27, 2024 5:34 अपराह्न
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे, यात्रा की तैयारियां शुरू
 
		 
									 
									 
									 
									 
									