उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से जारी है। सबसे अधिक कांवड़िये गंगा नदी का जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शासन-प्रशासन स्तर पर कांवड़ियों के सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कल देर शाम हरिद्वार में कांवड़ मेला को लेकर पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था परखी। उन्होंने बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर की पैड़ी और अन्य मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक ने कांवड़ मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री और होमगार्ड के नौ जवानों को पुरस्कृत किया। कांवड़ यात्रा के दौरान हर दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 23, 2024 9:02 अपराह्न
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से जारी
