प्रदेश में कांवड़ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा और इस दौरान लगने वाले जाम से निपटने के लिए शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों को आवाजाही में असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए हरिद्वार और देहरादून में कांवड़ियों के लिए यात्रा रूट तैयार किए गए हैं, ताकि शहरों में जाम न लगे। हरिद्वार में पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र को 13 सुपर जोन, 31 जोन और 126 सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही 22 ड्रोन कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। कांवड़ के लिए 07 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसके लिए अलग से सुपर जोन जीआरपी की स्थापना की गई है। वहीं, हरिद्वार पुलिस की ओर से अलग-अलग स्थानों पर 21 सहायता केंद्र बनाए गए हैं।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 9:04 अपराह्न
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से होगी शुरू, तैयारियां अंतिम चरण में
