मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 23, 2024 6:08 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर

उत्तराखंड में 24 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापारियों व तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक कर मेले के सफल संचालन को लेकर चर्चा की। इस मौके पर व्यापारियों ने कांवड़ मेले के दौरान हरकी पैड़ी के आसपास लगने वाले जाम से निपटने के सुझाव दिए। बैठक में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच होने वाले विवादों को समय रहते सुलझाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचते हैं, जिसके चलते क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है।