उत्तराखंड में 24 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापारियों व तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक कर मेले के सफल संचालन को लेकर चर्चा की। इस मौके पर व्यापारियों ने कांवड़ मेले के दौरान हरकी पैड़ी के आसपास लगने वाले जाम से निपटने के सुझाव दिए। बैठक में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच होने वाले विवादों को समय रहते सुलझाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचते हैं, जिसके चलते क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है।
Site Admin | जून 23, 2024 6:08 अपराह्न
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर
