उत्तराखंड में कल से शुरू हो रहे कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था ए.पी अंशुमान ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी में ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग की और कांवड मेला सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक ने कांवड़ मेले के दौरान यात्रियों के वाहन, पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराने और मेला मार्ग पर लगने वाली अस्थायी दुकानों व बाहर से व्यवसाय के लिए आए लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देहरादून, पौड़ी और टिहरी प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ भीड़-यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करें। साथ ही निर्धारित डायवर्ट प्लान के अनुसार भीड़-यातायात को डायवर्ट करें। अपर पुलिस महानिदेशक ने कांवड़ मेले के दौरान सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क निगरानी करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाली पोस्ट्स का तत्काल संज्ञान लेने और ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
Site Admin | जुलाई 21, 2024 7:29 अपराह्न
उत्तराखंड में कांवड़ मेला कल से होगा शुरू
