अप्रैल 29, 2025 5:24 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में कल से शुरू हो रही है चार धाम यात्रा, आकाशवाणी यात्रा का सजीव प्रसारण करेगा

 

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम का शुभारंभ हो रहा है।
 
राज्य सरकार ने यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली। आकाशवाणी द्वारा इस महत्वपूर्ण यात्रा से संबंधित सजीव और अन्य प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। आज रात 8 बजे चार धाम यात्रा पर एक पूर्वावलोकन कार्यक्रम ‘‘देवभूमि उत्तराखंड चार धाम यात्रा‘‘, राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जायेगा। इसके अलावा गंगोत्री धाम कपाट खुलने का सीधा प्रसारण कल  प्रातः 10 से 11 बजे तक और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने का सीधा प्रसारण कल प्रातः 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का सजीव प्रसारण 2 मई को प्रातः 6 से 7 बजे तक और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का सजीव प्रसारण 4 मई को प्रातः 6 बजकर 30 से 7 बजकर 30 मिनट तक राष्ट्रीय नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रसारण आकाशवाणी के इंद्रप्रस्थ, गोल्ड और आराधना सहित न्यूज़ ऑन ए.आई.आर एप्प पर भी उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त 30 अप्रैल से 4 मई तक प्रतिदिन शाम 7 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक यात्रा से संबंधित रिपोर्ट भी प्रसारित की जायेगी।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला