उत्तराखंड में कल से मौसम के करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कल नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने रविवार और सोमवार को राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा रविवार को राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अर्लट भी जारी किया गया है। आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी के मद्देनज़र मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी है।
Site Admin | अप्रैल 12, 2024 3:59 अपराह्न
उत्तराखंड में कल बारिश के आसारः मौसम विभाग
