उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल रात से मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की भी ख़बर है। रूद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश के कारण सोनप्रयाग में मन्दाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाया गया पैदल पुल नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण बह गया है।
वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला और बिशनपुर के पास मलबा आने से आवाजाही के लिए बाधित है।
उधर, पिथौरागढ़ जिले के सभी हिस्सों में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज की छुट्टी घोषित की है।
वहीं, बागेश्वर में लगातार हो रही बारिश से गधेरे और नदियां ऊफान पर हैं। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन ने कहा है कि जिन जगहों पर नदी और नाले उफान पर हैं वहाँ बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अवकाश का निर्णय ले सकते हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने आज चमोली, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।