राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कल कृमि मुक्ति दिवस पर प्रदेशभर के बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से छह वर्ष आयु के बच्चों, सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों के छह से 19 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। देहरादून जिले में छह लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कृमि संक्रमण से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त और वजन में कमी जैसी परेशानियां होने लगती हैं।एल्बेंडाजोल की दवा लेने से बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोका जा सकता है। जो बच्चे कल दवा खाने से छूट जांएगे, उन्हें 18 और 19 सितंबर को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 3:50 अपराह्न
उत्तराखंड में कल कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलायी जाएगी एल्बेंडाजोल
 
		 
									 
									 
									 
									 
									