मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 13, 2024 10:13 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में कम वोट प्रतिशत के कारणों और इसे बढ़ाए जाने पर विचार विमर्श के लिए आज देहरादून में गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन किया गया

उत्तराखंड  में कम वोट प्रतिशत के कारणों और इसे बढ़ाए जाने पर विचार विमर्श के लिए आज देहरादून में गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन किया गया। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता समाजसेवी अनूप नौटियाल ने राज्य में पिछले लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि पहले की अपेक्षा उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन अभी भी राष्ट्रीय औसत से कम हैं। उन्होंने इस अंतर को कम करने के लिए दीर्घकालीन योजना पर गंभीरता से काम करने की जरूरत पर जोर दिया। श्री नौटियाल ने कहा कि इसे एक सामाजिक दायित्व की तरह लेना होगा और इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में जनसहभागिता बढ़ानी होगी। सूचना और निर्वाचन के उपनिदेशक रवि बिजारनीया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट प्रतिशत को बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है।