उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सौ नगर निकायों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया है कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में एक हजार 515 मतदान केन्द्र और तीन हजार 394 मतदान बूथ बनाए गए हैं। 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
इस बीच, चमोली और पिथौरागढ़ के सीमावर्ती जिलों में मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है।