मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय समिति की बैठक में राज्य के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 334 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में पौड़ी जिले के गणियागांव और देवार गांवों में एनसीसी अकादमी के निर्माण के लिए लगभग 76 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। टिहरी जिले में मुनि की रेती स्थित राम झूला पुल की मजबूती और सुरक्षा कार्यों के लिये लगभग ग्यारह करोड़ रुपये स्वीकृत हुए।
देहरादून के पुलिस लाइन रेसकोर्स में टाइप-2 श्रेणी के तीन ब्लॉकों में कुल 360 आवासों के निर्माण के लिए लगभग 156 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।
वहीं, हरिद्वार जेल परिसर में आवासों के निर्माण के लिए 21 करोड़ रुपये तथा देहरादून जेल में 60 आवासों के लिए 21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि सभी अनुमोदित कार्य तय समय-सीमा में और वित्तीय अनुशासन के साथ पूरे किए जाएं।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 11:10 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को दी गई वित्तीय स्वीकृति