मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 1:23 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में कई दिनों की बारिश से मिली राहत, मौसम विभाग ने फिर जताई वर्षा की संभावना और जारी किया यलो अलर्ट

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से आज राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से बारिश की संभावना जताई है और यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में राज्य के कई भागों में मध्यम से तेज और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है।

 

प्रदेश में करीब 150 सड़कें बारिश और भूस्खलन के कारण बाधित हैं। इनमें कुछ राष्ट्रीय राजमार्ग और अनेक ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी, धरासू, मातली, नेताला, डबरानी, सोनगाड, हर्षिल और धराली जैसे स्थानों पर अवरुद्ध है। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी और जंगलचट्टी के पास बंद पड़ा है।

 

सभी अवरुद्ध मार्गों के पुनः संचालन के लिए कार्य प्रगति पर है।