मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 20, 2024 5:32 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पिछले दो महीनों में कुल एक हजार 370 व्यक्तियों को खोजा गया

उत्तराखंड में गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के ऑपरेशन स्माइल अभियान में पिछले दो महीनों में कुल एक हजार 370 व्यक्तियों को खोजा गया। इनमें 465 बच्चे, 391 पुरूष व 514 महिलाएं हैं। ऑपरेशन स्माइल अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदाओं की तलाश के साथ उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन्हें अपराधों में संलिप्त होने से रोकना है।
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, एपी अंशुमान ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में ‘ऑपरेशन स्माइल’ के नोडल अधिकारियों और टीम प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अपर पुलिस महानिदेशक उत्कृष्ट कार्यों पर अभियान की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।