उत्तराखंड में गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के ऑपरेशन स्माइल अभियान में पिछले दो महीनों में कुल एक हजार 370 व्यक्तियों को खोजा गया। इनमें 465 बच्चे, 391 पुरूष व 514 महिलाएं हैं। ऑपरेशन स्माइल अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदाओं की तलाश के साथ उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन्हें अपराधों में संलिप्त होने से रोकना है।
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, एपी अंशुमान ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में ‘ऑपरेशन स्माइल’ के नोडल अधिकारियों और टीम प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अपर पुलिस महानिदेशक उत्कृष्ट कार्यों पर अभियान की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 5:32 अपराह्न
उत्तराखंड में ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पिछले दो महीनों में कुल एक हजार 370 व्यक्तियों को खोजा गया
