विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद- एस०सी०ई०आर०टी तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की नियमावली शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा सचिव को तत्काल कार्मिक विभाग से समन्वय स्थापित कर नियमावली से संबंधित समस्याओं का समाधान करने को कहा है।
साथ ही, राज्य के 13 डायटों में प्रवक्ता के रिक्त 221 पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजने के निर्देश भी दिए गए। डॉक्टर रावत ने स्पष्ट किया कि अकादमिक पदों के रिक्त रहने से प्रशिक्षण कार्य बाधित हो रहे हैं, जिसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।
शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया कि सभी डायटों में वरिष्ठ प्रवक्ता के 69 और प्रवक्ता के 53 पद रिक्त हैं, जबकि शेष स्वीकृत पदों पर विभागीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जा चुकी है।