मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 1:46 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में एनडीआरएफ के साथ अग्निशमन और वन विभाग के कर्मी जंगल की आग को करेंगे नियंत्रित

उत्तराखंड में जंगल की आग से निपटने के लिए एनडीआरएफ कर्मियों के साथ अग्निशमन और वन विभागों के कर्मी प्रयास कर रहे हैं, जिससे गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में आग को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

इस कार्य में स्थानीय लोग भी अग्निशमन के प्रयासों में अपना सहयोग दे रहे हैं।

नैनीताल जिले के महेशखान क्षेत्र में ही आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए 30 एनडीआरएफ कर्मियों सहित 300 फायर वॉचर्स को वन में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि जंगल की आग की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

इस बीच केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट नैनीताल जिले के प्रभावित इलाकों में स्थिति का आकलन कर रहे हैं। उधर अधिकारियों ने जंगल की आग की घटनाओं में शामिल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार करके त्वरित कार्रवाई की है, और उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला