मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 1:37 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में एक बार फिर से करवट बदल सकता है मौसम, राज्य के सभी जिलों में कल बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। राज्य के सभी जिलों में कल बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के दो हजार पांच सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में कल बर्फबारी की संभावना है। साथ ही अन्य हिस्सों में कईं स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके बाद, 28 दिसंबर को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा और इस दिन राज्य के दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। इस बीच, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय पाला पड़ने से कईं हिस्सों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मैदानी हिस्सों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।