उच्च शिक्षा विभाग के तहत सरकारी विश्वविद्यालय परिसरों और सम्बद्ध निजी व सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश से वंचित रह गये छात्रों को एक और मौका मिलेगा। राज्य सरकार ने आज से 14 सितम्बर तक एक बार फिर समर्थ पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक प्रवेश लेने से छूट गए गये छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि 13 सितम्बर तक राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है और 14 सितम्बर तक प्रवेश शुल्क जमा किया जा सकेगा।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 3:27 अपराह्न
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित छात्रों को एक और मौका मिलेगा
 
		 
									 
									 
									 
									 
									