राज्य में ई वेस्ट एकत्रित करने वाले सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया जाएगा। उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उन सभी सरकारी विभागों को नोटिस जारी करने जा रहा है, जिनके द्वारा अनुपयोगी पुराने कम्पयूटर, प्रिन्टर, स्कैनर व मोबाइल जैसे ई वेस्ट अनावश्यक रूप से एकत्रित किए जा रहे हैं। सचिवालय में उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ई वेस्ट के प्रबंधन के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने ई वेस्ट प्रबंधन के लिए सरकारी विभागों को लापरवाही ना करने की सलाह दी है। मुख्य सचिव ने कूड़ा प्रबन्धन और निस्तारण में लगे स्वच्छता कर्मियों को हाथों के दस्ताने, मास्क और गमबूट्स तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य सचिव ने प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट के तहत औद्योगिक ईकाईयों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ हीऐसे व्यक्तियों, गैर सरकारी संगठनों और संस्थानों को पुरस्कृत तथा प्रोत्साहित करने को कहा गया है जो प्लास्टिक कूड़े के पर्यारवणीय हित में प्रबन्धन के लिए कार्य कर रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 15, 2024 7:43 अपराह्न
उत्तराखंड में ई वेस्ट एकत्रित करने वाले सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया जाएगा
