मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 28, 2024 7:18 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में इस वर्ष लगभग पांच लाख सेब के पौधों का वितरण किया गयाः कृषि मंत्री गणेश जोशी

उत्तराखंड में कृषि और उद्यान कैलेंडर के अनुसार कीटनाशक, बीजों व सेब की पेटियों का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और सामग्री की गुणवत्ता में कमी होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग पांच लाख सेब के पौधों का वितरण किया गया, जिसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। प्रदेश में न केवल फसलों के उत्पादन बल्कि कृषि और औद्यानिकी संबंधी शोध पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

चौबटिया में इंडो-डच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और विभाग के शोध केंद्र का जीर्णाेद्धार भी किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नमामि गंगे के अंतर्गत एक हजार नौ सौ पचास हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती भी की जा रही है। साथ ही, मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में क्लस्टर आधारित एप्रोच अपनाई जा रही है, ताकि उत्पादन में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि जायका के अंतर्गत टेक्निकल कोऑपरेशन प्रोजेक्ट और डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट भी शुरू कर दिए गए हैं, जिनका लाभ जल्द ही प्रदेश के किसानों को मिलेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला