नवम्बर 17, 2024 12:51 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में इस वर्ष की चार धाम यात्रा का आज अंतिम दिन

इस वर्ष की चार धाम यात्रा का आज अंतिम दिन है। आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर चमोली स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद किये जाएंगे। इसके लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बदरीनाथ मंदिर को कई क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया है।

 

 

कपाट बंद होने की प्रक्रिया 13 नवंबर को पंच पूजाओं के साथ शुरू हो गई थी। कल लक्ष्मी जी को कढ़ाई भोग चढ़ाया गया। आज ब्रह्म मुहूर्त से विभिन्न पूजांए शुरू हो गई हैं, जो शाम तक जारी रहेंगी।

 

कपाट बंद होने के अवसर पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक 14 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला