दिसम्बर 4, 2024 1:10 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में इमरजेंसी ट्रामा केयर नेटवर्क को स्थापित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की ओर से राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

 
उत्तराखंड में इमरजेंसी ट्रामा केयर नेटवर्क को स्थापित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की ओर से राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड, एम्स ऋषिकेश और हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के समन्वय से आपातकालीन स्थिति मे गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज देने के विचार साझा किये गये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की कार्यकारी निदेशक स्वाति.एस भदौरिया ने आपातकालीन स्थिति में आम व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए  तकनीकी हस्तक्षेप पर जोर दिया। उन्होंने विशेष ट्रामा ट्रेनिंग के संवेदीकरण और पैरामेडिक्स स्टाफ के ट्रॉमा केयर के संदर्भ में प्रशिक्षण दिये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रीमती भदौरिया ने एक ऐसा ऐप विकसित करने के निर्देश भी दिए, जिससे आपात्कालीन स्थिति मे घटना स्थल के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टाफ को अलर्ट प्राप्त हो जाये ताकि प्रभावितों को पूर्व में ही तैयारी के साथ त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।