मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 16, 2025 1:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में स्वास्थ्य विभाग ने खिलाड़ियों और मेहमानों के लिए बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल समाप्त हो गये हैं। खेलों के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं और अनूठी पहलों की हर जगह चर्चा हो रही है। खेलों के आयोजन के दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने खिलाड़ियों और मेहमानों के लिए बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित कीं।
 
 
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी खेल स्थलों और निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल टीमें तैनात थीं, जो 24 घंटे खिलाड़ियों की जरूरतों का ख्याल रख रही थीं।
 
 
 
देहरादून, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी और चंपावत में आयोजित खेलों के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति में त्वरित उपचार मिला। अधिकतर मामले मांसपेशियों में खिंचाव, मोच, हल्की चोटें, डिहाइड्रेशन, बुखार और बदन दर्द से जुड़े थे। खेलों के दौरान 9 जिलों के 11 खेल स्थलों पर मेडिकल टीमें पूरी तरह सतर्क रहीं। 141 विशेष स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया था, जिसमें राज्य और जिला स्तर के चिकित्सा अधिकारी शामिल थे।
 
 
 
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इस आयोजन में 150 डॉक्टर, 300 नर्सिंग स्टाफ, 25 फिजियोथेरेपिस्ट, 30 फार्मासिस्ट और 50 वार्ड बॉय तैनात किए गए थे। राष्ट्रीय खेलों के दौरान 115 एंबुलेंस सेवा में रही, जिनमें से कुछ 108 आपातकालीन सेवा के तहत थीं।