उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के खिलाड़ियों का विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन जारी है। अब तक देशभर के खिलाड़ियों ने 252 स्वर्ण, 254 रजत और 325 कांस्य पदक समेत कुल 831 पदक जीतकर अपने राज्यों का नाम रोशन किया है। सर्विसेज सबसे ज्यादा 39 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि कर्नाटक 30 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 23 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड लंबी छलांग लगाते हुए 8 स्वर्ण, 21 रजत और 21 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में 8 दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन समारोह में प्रतिभाग करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने विजेताओं को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की है।
उत्तराखण्ड के युवा बॉक्सर नरेन्द्र ने 92 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर कहा कि वे आगे भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।
मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाली उत्तराखण्ड की युवा बॉक्सर काजल ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 66 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रीय खेलों में वे प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी।
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत शुक्रवार को पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में केरल की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 1-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हल्द्वानी में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।