मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 1, 2025 1:59 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रहे हैं। तैराकी से लेकर रग्बी, साइकिलिंग, भारोत्तोलन और निशानेबाजी में देशभर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी ने इतिहास रच दिया तो किसी ने रोमांचक मुकाबलों में मामूली अंतर से जीत दर्ज की। मणिपुर 9 स्वर्ण और 7 रजत पदकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। सर्विस कंट्रोल बोर्ड 9 स्वर्ण और 6 रजत पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि कर्नाटक 9 स्वर्ण और 4 रजत पदकों के साथ पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, उत्तराखंड एक स्वर्ण और 2 रजत पदकों के साथ 13वें स्थान पर बना हुआ है।

 

 

उत्तराखंड में चल रही तैराकी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिल्ली की भव्या सचदेवा ने महिला 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पुरुष 400 मीटर मेडली में कर्नाटक के शोअन गांगुली ने पहला स्थान प्राप्त किया। महिला 200 मीटर बैकस्ट्रोक में बंगाल की सौब्रिती मोंडल और पुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक में महाराष्ट्र के ऋषभ दास ने गोल्ड अपने नाम किया। इसी तरह, महिला 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कर्नाटक की धिनिधि देसिंगू और पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र के मिहिर अंब्रे ने भी स्वर्ण पदक जीते।

 

देहरादून में रग्बी सेवन्स फाइनल भी जबरदस्त रहा। हरियाणा की पुरुष और ओडिशा की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीते। हरियाणा ने पुरुष वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र को 22-7 से हराया, जबकि ओडिशा की महिला टीम ने बिहार को 29-5 से हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी। कांस्य पदक मुकाबलों में ओडिशा ने पश्चिम बंगाल को 26-10 से हराया, और महिलाओं में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 17-10 से शिकस्त दी।

 

साइक्लिंग में भी रोमांचक मुकाबला हुआ, जहां गुजरात की मुस्कान गुप्ता ने 60 किलोमीटर रोड साइक्लिंग में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की पूजा बाबन दानोल महज 0.078 सेकंड से स्वर्ण से चूक गई और रजत पदक जीतने में सफल रहीं। ओडिशा की स्वाति सिंह को कांस्य से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में शीर्ष तीन खिलाड़ियों के बीच का अंतर मिलीसेकंड्स का था, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया।

 

वेटलिफ्टिंग में मणिपुर की बिंद्यारानी देवी ने महिला 55 किग्रा वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर मीराबाई चानू का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने स्नैच में 88 किलोग्राम भार उठाकर इतिहास रचा। निशानेबाजी में महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि रुद्रांक्ष पाटिल ने रजत पदक हासिल किया।

 

उत्तराखंड ने वुशु में 1 स्वर्ण और 5 कांस्य पदक जीतकर अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा का लोहा मनवाया। साथ ही, अल्मोड़ा में योगासन प्रतिस्पर्धा भी आज से शुरू हो गई है, जो पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल की गई है।