प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में तेजी आई है, और इसके साथ ही वॉलंटियर बनने का जबरदस्त क्रेज बढ़ा है। कॉलेज छात्रों से लेकर रिटायर्ड आर्मी अधिकारी तक, वॉलंटियर बनने के लिए उत्साहित हैं। इस समय, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों से भी वॉलंटियर के लिए पंजीकरण हो रहे हैं, और यह आंकड़े दस हजार तक पहुंचने की संभावना है, जबकि विभाग को दो से ढाई हजार वॉलंटियर्स की जरूरत है। राष्ट्रीय खेल, सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा के अनुसार इस बड़े आयोजन के सफल संचालन में वॉलंटियर्स का योगदान अहम होगा।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2024 10:34 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में वॉलंटियर बनने का लोगों में जबरदस्त क्रेज