मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 3:20 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आयुष्मान योजना को दिया जाएगा विस्तार

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी ने आयुष्मान योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया है। उन्होंने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की व्यापकता और सुलभता के लिए प्रयास करने की आवश्यकता बताई।

 

उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीण स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी कार्मिकों के सहयोग से शिविरों का आयोजन करना होगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की छठवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में श्री ह्यांकी ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी आयुष्मान योजना में काम करते हुए मानवीय पहलू को ध्यान में रखना प्राथमिकता में होना चाहिए।

 

गौरतलब है कि राज्य में आयुष्मान योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। राज्य में अभी तक 57 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं और लगभग साढ़े बारह लाख मरीज निशुल्क सेवा का लाभ उठा चुके हैं।