मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 20, 2024 5:33 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा

उत्तराखंड में आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रदेश में विभिन्न प्रकार की आपदाओं में रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए आधुनिकतम तकनीक वाले राहत और बचाव उपकरणों की खरीद करेगा।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन के समक्ष देहरादून में एक निजी कंपनी ने विभिन्न प्रकार के उपकरणों का डेमो दिया। इनमें अंडर वॉटर रोबोट, लेजर कैमरा, फुलाकर बनाया जाने वाला रेस्क्यू सेंटर, खोजबीन अभियान के लिए अत्याधुनिक कैमरा आदि शामिल हैं।
आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि देश के विभिन्न तकनीकी व प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा उपयोग में लाई जा रही आधुनिक तकनीकी का अध्ययन कर उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जो भी उपकरण उपयोगी पाए जाएंगे, निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी खरीद की जाएगी।