पिथौरागढ़ जिले का आदि कैलाश यात्रा मार्ग आज चार दिन बाद यातायात के लिये सुचारू हो गया है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन के चलते यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। इसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे यात्रियों को हेलीकॉप्टर के जरिए नीचे लाया गया। जिला प्रशासन का कहना है की मौसम के हालात को देखते हुए ही यात्रियों को इनर लाइन पास जारी किए जाएंगे। उधर चमोली जिले के देवाल विकासखंड के लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग के छाजडी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग ने बैली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने बताया कि पुल पर कुछ कार्य शेष हैं जिन्हें अगले दो दिनों में पूरा कर बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि 23 अगस्त को छाजडी गदेरे में बादल फटने के कारण थराली-देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग पूरी तरह वॉश आउट हो गया था।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 7:07 अपराह्न
उत्तराखंड में आदि कैलाश यात्रा मार्ग चार दिन बाद यातायात के लिये सुचारू
