लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली – ई.एस.एम.एस के तहत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख रुपए जब्त किए हैं। देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अभी तक सबसे अधिक 81 लाख रुपए की हरिद्वार में जब्ती हुई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन टीमों को पोलिंग बूथ तक लेने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जायेगा, इस बार उनका किराया बढ़ाया गया है।
पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाले वाहनों के चालकों को रहने और खाने की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जायेगी।