मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 1:29 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आज से शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरूआत

उत्तराखंड में आज से शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरूआत हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूद्रप्रयाग स्थित ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से इसका शुभारम्भ करेंगे।

 

कल शाम रूद्रप्रयाग जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शीतकालीन यात्रा को लेकर भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। आगामी दिनों में चार धाम यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी की जानी है।

 

जिले के सारी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, सारी एक आदर्श गांव है जहां 40 से भी ज्यादा होम स्टे हैं और ये राज्य की आर्थिकी का साधन बन रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया और महिला मंगल दल को एक लाख रुपए देने की घोषणा की