मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 13, 2025 5:40 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आज मौसम साफ बना हुआ है

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल हुई बारिश और बर्फबारी के बाद आज अधिकांश हिस्सों में धूप खिली है। बर्फबारी वाले विभिन्न स्थानों में पर्यटकों की आवाजाही का सिलसिला जारी है। चमोली जिले के औली में हुई बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। अन्य हिस्सों में भी पर्यटकों के पहुंचने से व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने आज और कल राज्य का मौसम साफ बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 और 16 जनवरी को राज्य के विभिन्न स्थानों में बारिश हो सकती है।

 

इस दौरान दो हजार पांच सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात का अनुमान है।