प्रदेशभर में 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान किन्ही कारणो से दवाई न ले सके बच्चों को आज कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। जो बच्चे आज भी दवा लेने से छूट गए हैं, उन्हें कल एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। चम्पावत जिले में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दवा लेने से छूटे बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिला रहे है। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चम्पावत जिले में 1 से 19 आयु वर्ग के लगभग 80 हजार बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने के लक्ष्य रखा गया था लेकिन बीमारी या अन्य कारणों से छूटे बच्चों को अब यह दवा खिलाई जा रही है।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 7:03 अपराह्न
उत्तराखंड में आज कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई
