मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 4:15 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आज और कल भीषण गर्मी पड़ने की संभावनाः मौसम विभाग

उत्तराखंड में आज और कल भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राज्य के मैदानी हिस्सों में अगले 48 घण्टों में अत्यधिक गर्मी और कहीं-कहीं लू चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में राज्य के तापमान में और अधिक बढोतरी देखने को मिल सकती है। पिछले चौबीस घण्टो में राज्य में सबसे अधिक तापमान रूड़की में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अत्यधिक गर्मी की चेतावनी के मद्देनज़र लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

इस बीच, बढती गर्मी के कारण राज्य में कहीं-कहीं जंगलों में आग की घटनांए भी सामने आई हैं। पिछले चौबीस घण्टों में उत्तरकाशी की डुण्डा रेंज, नैनीताल जिले की मनोरा और गंगोली रेंज तथा पौड़ी जिले की श्रीनगर रेंज में वनाग्नि की घटनांए दर्ज की गई हैं। आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किया जा रहे हैं।